स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहीं हैं बिण्डवा खुर्द गाँव की नालियाँ और गलियाँ

Home » देश » उत्तर प्रदेश » Etawah » इटावा » Chakarnagar » Bindwa khurd » Bindwa khurd » स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहीं हैं बिण्डवा खुर्द गाँव की नालियाँ और गलियाँ

स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहीं हैं बिण्डवा खुर्द गाँव की नालियाँ और गलियाँ

Posted on July 22, 2018 by Ram Kishor Kushwah in Bindwa khurd // 0 Comments

Tweet

स्वच्छता अभियान की पोल खोल यहीं हैं बिण्डवा खुर्द गाँव की नारियाँ और नलियाँ

KabirkiranNews

कबीर किरण न्यूज संवाददाता इटावा
स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहीं है गांव

की नालियाँ व गलियाँ

बिण्डवा खुर्द/चकरनगर – योगी हुआ

ग्रामो में फिस्स कीचड़ व गंदगी से

पटे पड़े है रास्ते नही है ग्राम में

सौचालय मूल भूत सुबिधाओं से

वंचित वना हुआ है चकरनगर तहसील

क्षेत्र के अंतर्गत बिण्डवा खुर्द

पंचायत मेँ निवासी भारी समस्या से जूझ रहे है जिसमे कच्चे पड़े।

ग्राम के आम रास्तो से बारिश के

समय मे निकलना दूभर बना हुआ है

वही ग्रामीणों ने जानकारी देते

हुए वताया की ग्राम के कई

मार्गो पर अब तक नाली का

निर्माण ही नही हुआ है जिससे

घरो का पानी भी रास्तो

गलियारों में फेल जाता है जिससे

गंदगी वनी रहती है

साथ ही वताया की ग्राम की

सफाई व्यवस्था के लिए आज तक

कोई सफाई कर्मी शासन द्वारा

ग्राम में तैनात नही किया गया

नही आज तक कोई सफाई

कर्मचारी ग्राम में आया है लोगो

ने बताया कि उनके ग्राम बिण्डवा खुर्द के

रास्तो की यह दुर्दसा के कई वर्षो से

बनी हुई है जिसे किसी भी शासन

सत्ता में आज तक सवारा नही गया

है

ग्रामीणों ने वताया की उनके

ग्राम में स्वक्ष भारत मिशन के

अंतर्गत कुछ ही शौचालय

बनबाये गये है जिस के कारण

लोगो को मजबूरन बाहर खुले में

शौच करने के लिए जाना पड़ता है

लोगो ने उक्त सारी समस्याओं को

ठीक करने की कई वार प्रतिनिधियों से मांग की है लेकिन उन्हें आस्वाशन के सिवाय कुछ प्राप्त न हो सका एक तरफ शासन स्वक्ष भारत मिशन पर भारी भरकम धन राशि पानी की तरह वहाने में लगी हुई है ।वही जमीनी स्तर पर सारी व्यवस्थाओ की पोल खुली हुई रखी है। ऐसे में जिम्मेवार अधिकारी आँखे मीच कर तमासा देखने मे लगे हुए है। ग्राम प्रधान अंजू देवी के पति राजीव दुबे को कई बार अबगत कराया गया लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीँ हुई ग्राम बिण्डवा खुर्द निवासी अरविन्द्रसिँहराजावत ने हमारे संवाददाता को बताया मेरे घर से शांत के घेरा तक खराब रास्ता पडा है कोई सुनता ही नही अधिकारी भ्रष्टाचार मे लिप्त है।

Image Copyright: www.kabirkiran.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.