चकरनगर : संवाद
Bindwa khurd
Bindwa khurd
posted by ramkishorkushwah
03/06/2018 22:44IST
खेत की मेड की सफाई करके घास फूस व पेडो के कटे हुए पाल को खेत की फूटी हुई मेड मेँ डालकर जला रहा था किसान कि अचानक पैर फिसलने से जलती आग मे जा गिरा
यह खबर इटावा जनपद के तहसील चकरनगर थाना सहसोँ के अंर्तगत ग्राम बिण्डवा खुर्द की है
यह खबर इटावा जनपद के तहसील चकरनगर थाना सहसोँ के अंर्तगत ग्राम बिण्डवा खुर्द की है
रामअवतारसिँह(60) पुत्र स्व: मोहनसिँह घर के पास लगभग 250 मीटर
दूर पर खेत की सफाई करके घास फूँस के जला रहे थे जलती आग मे सूखी लकडियाँ डालते समय अचानक पैर फिसलने पर जलती हुई आग मेँ जा गिर आस पास के लोगोँ को सहायता के लिए पुकारते रहे लेकिन किसी के कानो तक नहीँ पहुँची आवाज
अपने वल बूते पर किसी प्रकार निकले तब तक शरीर का आधा हिस्सा अधजला हो चुका था जलन से तडप कराहते हुए घर की ओर चल दिए घर वाली की नजर पडी तो पसीना छूट गया पुत्र मानसिँह ने अपने पिता को जले हुए देख उन्हेँ जल्दी इलाज के लिए भिण्ड ले गये और अब डॉक्टरो ने स्वास्थ्य मे सुधार बताया है।
अपने वल बूते पर किसी प्रकार निकले तब तक शरीर का आधा हिस्सा अधजला हो चुका था जलन से तडप कराहते हुए घर की ओर चल दिए घर वाली की नजर पडी तो पसीना छूट गया पुत्र मानसिँह ने अपने पिता को जले हुए देख उन्हेँ जल्दी इलाज के लिए भिण्ड ले गये और अब डॉक्टरो ने स्वास्थ्य मे सुधार बताया है।


