मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 26 जून को
बिण्डवा खुर्द (चकरनगर) : क्षेत्र के बलीराम बाबा की कछबाई के पास ब्रह्मचारी की कुड़रिया पर (रनछोर व शिवकुमार दुबे) द्वारा बनाए गए मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कल की जाएगी। इस निमित्त धार्मिक अनुष्ठान अनवरत चल रहा है। इससे क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं।
विधि-विधान से शुरू हुई मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में गुरुवार के दिन अन्नाच्छादन हुआ। इस दौरान मूर्ति को अनाज के बीच रखा गया। ग्रामीणों द्वारा हवन, पूजन व संकल्प का कार्यक्रम चला। 26 जून को इस मंदिर में नवनिर्मित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके निमित्त पीत वस्त्र धारण कर श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। इन दिनों पूरा क्षेत्र मंदिर प्रांगण में चल रहे जागरण, प्रवचन सहित अन्य अनुष्ठानों से भक्ति के रंग में रंगे हुये हैं। मंदिर के पुजारी ो शिव कुमार दुबे ने बताया कि शभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु यथासंभव पीत वस्त्र धारण करें, जिससे धार्मिक परंपरा कायम रह सके।
