पत्रकार ने कहा मैं पुलिसिया विभाग के रवैये से बेहद आहत हूँ।

पत्रकार ने कहा मैं पुलिसिया विभाग के रवैये से बेहद आहत हूँ।

KabirkiranNews
पत्रकार ने अपनी आवाज में वायरल ऑडियो में कहा कि मैं पुलिसिया विभाग के रवैये से बेहद आहत हूँ

By
kabirkiran.com

July 22, 2018

चकरनगर/इटावा - कुछ ही दिन पहले हुआ पत्रकार देशराज

सिंह पर जानलेवा हमले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर समान धारा में मुकदमा दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी ।जिसमें विपक्ष से हरी मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया जब कि देशराज सिंह परिवार सहित दाएं वाएं है ।देशराज सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि मैं पुलिस से आहत हूँ क्यों कि मेरी ही दुकानों पर अराजकतत्वो द्वारा लूट और तोड़ फोड़ की गयी ।

और हमारे पाँचों भाई और पिता सहित मेरे खिलाफ पुलिसिया विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।और घर में पुलिस दबश दे रही है । मालूम हो कि थाना सहसों के अंतर्गत कस्बा हनुमन्तपुरा पर बनी दुकानों को लेकर श्याम तिवारी और हरी मास्टर में काफी वर्षो से विवाद चलता आ रहा है ।मिली जानकारी के मुताबिक इन दुकानों में दो मालिकों के चलते किराये दारों में पहले से ही खली बली मची रही क्यों कि किराएदार देशराज ने बताया कि हमको दुकाने श्याम तिवारी ने लगभग 15 वर्ष पहले दी थी ।जिनको मै प्रति माह किराया देता रहा ।अभी अंततः मैंने श्याम तिवारी से 13 जून को उक्त दुकानों की रजिस्ट्री ले ली ।जिससे बौखलाकर विपक्ष हरी मास्टर ने बाहर से दो दर्जन गुंडों को बुलाकर मेरी दुकान में लाखों का सामान नष्ट कर दिया तथा मुझे दौड़ा ~ दौड़ा कर पीटा बाबजूद पुलिस ने मेरे भी खिलाफ समान धारा में मुक़दमा दर्ज कर लिया ।और पुलिस द्वारा घर पर बार बार छापा मारी से आहत होकर छिपके से टीटमेंट ले रहे पत्रकार देशराज सिंह ने एक ऑडियो वायरल किया ।जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पुलिस से आहत होकर सपरिवार आत्महत्या को मजबूर हूँ ।मेरी जमीन तथा घर और मेरी दुकानें पुलिस और विपक्षी हमलावर आपस में बाँट लें तथा कुछ बचे तो वो स्थानीय सफेद कुर्ता वाले नेताओं को दे दें ।और मैं सपरिवार आत्महत्या कर लूँगा वायरल ऑडियो में बोलते हुए देशराज सिंह ने कहा कि मेरे घर पर जो भैस बंधी है उसे भी पुलिस थाने ले जाए ।मैं सब घर आत्महत्या कर लूँगा । फिलहाल पुलिस प्रशासन ने दुकानों को सीज कर द्धिपक्षीय समान कार्यवाही करते हुए दबश देना शुरू कर दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.