कस्बा हनुमन्त पुरा में शाल नही पकड़पाया करोड़ की लागत से बना नाल

कस्बा हनुमन्त पुरा में शाल नही पकड़पाया करोड़ की लागत से बना नाला
कबीर किरण न्यूज
*पहली वर्षात में ध्वस्त*
(रामकिशोर कुशवाह)
चकरनगर(इटावा)तहसील क्षेत्र के कस्बा हनुमन्तपुरा में करोड़ो की लागत से  बगैर मानक के बनी इंटरलाकिंग व् नाला पहली  बर्षात में ढह गया ।

जानकारी तो होगी ही कि उक्त तहसील क्षेत्र में विशाल दो कस्बा एक हनुमन्तपुरा तो दूसरा स्थानीय कस्बा चकरनगर में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए के खर्चे से साइडों पर इंटरलाकिंग निर्माण तथा नाला निर्माण किया गया ।जिसमें कस्बा हनुमन्तपुरा में तो कार्य सम्पन्न हुए लगभग एक वर्ष हो गया ।जब कि चकरनगर में नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है ।लेकिन उक्त कार्य एक बड़े पेट के  ठेकेदार के माध्यम से किया गया है ।जिसमें कस्बा हनुमन्त पुरा में निर्माण कार्य में मानक की धज्जियाँ उड़ाते हुए ।कार्य सम्पन्न किया गया ।जब कि कस्बाइयों द्वारा  इसका विरोध भी किया था ।लेकिन सम्बंधित विभाग के अभियंताओं को खुसकरके उक्त कार्य में लीपा पोती करके करोड़ों का भुगतान करा लिया ।और उक्त निर्माण कार्य एक वर्ष नही झेल पाया और पहली वर्षात में नाला चाशनी की तरह बह गया ।फूफ मार्ग पर 300 मीटर नाला बुरी तरह ग्रस्त हो गया ।क्षेत्रीय समाज सेवी ब्रजेंद्र राजावत व मनोज राजावत ने उच्चधिकारी व् सरकार के प्रतिनिधियों से उक्त मामले में जांच कराकर दोबारा नाला निर्माण कराये जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.