कोई टाइटल नहीं

तीरभाटा की आदिवासी अंकिता का राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन

तवा नदी के पार बसे आदिवासी बाहुल्य तीरभाटा गांव की आदिवासी बालिका अंकिता। बमुश्किल सारनी शहर आकर पढ़ाई करती है।...

तीरभाटा की आदिवासी अंकिता का राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन

तवा नदी के पार बसे आदिवासी बाहुल्य तीरभाटा गांव की आदिवासी बालिका अंकिता। बमुश्किल सारनी शहर आकर पढ़ाई करती है। खेल मैदान में एक दिन क्रिकेट पर हाथ आजमा रही थी तो प्रशिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। फिर उसके खेल का दौर शुरू हुआ। आज वह शालेय राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित हुई है। अंकिता गुना में आयोजित इस स्पर्धा में राज्य स्तरीय टीम में शामिल हुई है। 

जनजातीय कार्य विभाग की राज्य स्तरीय लैदर बाल क्रिकेट स्पर्धा में 19 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सारनी की खिलाड़ी छात्रा अंकिता रतवंशा ने बड़वानी में बेहतर प्रदर्शन किया। यहां आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उसका चयन गुना में होने वाली शालेय राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट स्पर्धा के लिए हुआ है। खेल प्रशिक्षक कैलाश वराठे ने बताया आदिवासी छात्रा अंकिता रतवंशा ने वनग्राम तीरभाटा में रहती है। उसने सीमित संसाधनों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सारनी का नाम रोशन किया है। संस्था के प्राचार्य अवधेश बर्डे, सुनील चौधरी, शंकर भंडारे, कमलेश शर्मा, अंजली भालेकर ने खिलाड़ी छात्रा का उत्साहवर्धन करने उसका सम्मान किया। क्रिकेट प्रशिक्षक आलोक दुबे व श्री वराठे उसे निमित अभ्यास करा रहे हैं। अभावों के बाद भी ग्रामीण अंचलों से छात्राएं खेलों में रुचि दिखा रही है। सारनी क्षेत्र में पहली बार किसी छात्रा का राज्य स्तरीय लैदर बाल स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.