ग्लेज में सरकारी नौकरी का झाँसा देकर फाँसा
इस खबर को पढ लिया तो 20 हजार ₹ बच जायेगा
भारत में झूठ का ही घूंठ पिया जाता है
जी हां यदि
आपके आस भी कॉल आ रही है तो 20 हजार में जाँब दिलाने की बात कही जा रही हो तो सावधान हो जाइए
क्योकि आज कल जशझूठ के सहारे ही घूठ लीला जा रहा है आपके पास ही के किसी न किसी गाँव कस्बे में ग्लेज ट्रेडि़ंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का शिकार हुआ कोई न कोई मिल ही जायेगा
औरैया: उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड करते हुये दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नामक कंपनी में बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगे जाने की घटनाएं
सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई।
शुनील शुक्ला फतेहपुर ने बताया कि मुझे मेरे दोस्त ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके बुलाया था व 20000₹ की रिश्वत देनी पडेगी तब कहीं जुगाड से नौकरी मिलेगी ये बात किसी को बताना नहीं ऐसी ऐसी बात बनाकर फसा दिया
इस मामले में कंपनी में कार्यरत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे लाखों की कमाई का सपना दिखाकर बेरोजगारों से रुपये ऐंठ लेते थे। उन्हें डरा धमका कर बंधक बनाकर रुपये हड़प कर भगा देते थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
ठगी का खुलासा होते ही औरैया में संचालित आधा दर्जन प्रशिक्षण केंद्रों को सोमवार देर रात बंद कर दिया गया और वहां प्रशिक्षण ले रहे दो हजार से अधिक युवकों को भगा दिया गया।
शीघ्र ही होगी कुबेर इंटरप्राइस पर कडी कार्यवाही
