Mainpuri Etawah Hindi News

मैनपुरी से चलकर सैफई पहुंची साइकिल रैली



समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली मैनपुरी जिले के नवीगंज से चलकर सांसद तेज प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में शाम को सैफई पहुंच गई। इसका मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में गुरुवार की शाम को समापन किया गया। तेज प्रताप सिंह यादव ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित भी किया।



रैली को शुक्रवार की सुबह 9 बजे सैफई महोत्सव पंडाल से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तेज प्रताप सिंह यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने की अपील की। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया व ब्लाक अध्यक्ष संतोष शाक्य, गणेश फौजी, ब्रजेश कठेरिया किशनी विधायक, राकेश यादव जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में नौजवान मौजूद थे। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओ देश बचाओ सपा की साइकिल यात्रा को हरी झंडी शुक्रवार को प्रात: 9 बजे सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह साइकिल यात्रा सैफई से जसवंतनगर होकर कठफोरी होती हुई शिकोहाबाद के रास्ते फिरोजाबाद को जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.