बीती रात चोरों ने नकाब लगाकर लाखो का सामान किया पार
चकरनगर/इटावा: सहसों थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिण्डवा खुर्द में रामअवतार सिंह राजावत (BLO) के घर को चोरों ने निशाना बनाया।चोरों द्वारा घर में रखा कीमती आभूषणों सहित
लाखों रूपये का सामान चोरी कर ले गए,घर में रखे 4 बक्सो को में रखा था कीमती सामान व गहने।
जब घर वालों की आंख खुली तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और जिस जिस कमरे मे परिजन से रहे थे उन सभी को चोरो ने बाहर से कपडे बांध दिया था जिससे कोई सदस्य जल्दी से बाहर न आ सके। 4बक्सो में था कीमती सामान जिन्हें चोरो ने जंगल मे 1km की दूरी पर ले जाकर उनसे कीमती सामान व कपडे निकालकर उन्हे वही फेक कर गहने सहित कीमती सामान लेकर भाग गए
जिसकी सूचना राम अवतार सिंह द्वारा थाने पर दी गयी और अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई ।


