
चकरनगर(इटावा)-रिपोर्टर:डॉ.एस.बी.एस.चौहान।
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बृहद आबादी वाला गांव सिंडौस में विराट दंगल का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राम शंकर कठेरिया जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। तहसील क्षेत्र चकरनगर के अंतर्गत वृहद आबादी वाला गांव सिंडौस मैं विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विराट दंगल का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राम शंकर कठेरिया जो इस समय एस सी एस टी आयोग के अध्यक्ष भी हैं। श्री कठेरिया जी ने वीहडांचल चलते दंगल की सुंदर व्यवस्था को देख कर ब्यबस्थापकों को बधाई दी। उन्होंने आशा ब्यक्त की कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष अनवरत बढ़ता रहे हो इसकी ख्याति दूर-दूर तक बनी रहे। दंगल में आए पहलवानों ने अपनी अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए जिसमें विक्रम सिंह फिरोजाबाद व बजरंगी हरियाणा के बीच कुश्ती कराई गई जिसमें बजरंगी ने विक्रम सिंह को पछाड़ दिया। भवानी मुरैना और संदीप के बीच में कुश्ती कराई गई जिसमें भवानी विजई रहे।

भोला सिंह भरतपुर और बजरंगी रोहतक के बीच कुश्ती कराई गई जिसमें बजरंगी विजई रहे सिब्बा जबलपुर और देवेन्द्र आगरा के बीच कुश्ती कराई गई जिसमें देवेंद्र विजई रहे। अखाड़े की झंडी विकास मेरठ को दी गई।दंगल में आए अशोक दोहरे सांसद इटावा, सावित्री कठेरिया विधायिका भरथना, सांसद प्रतिनिधि गोपाल मोहन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकास भदौरिया, विश्वजीत भदोरिया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह राजावत, सत्येंद्र सिंह राजावत, डॉ प्रवल प्रताप सिंह चौहान सपा से कमलेश कठेरिया पूर्व मंत्री ठाकुर भोला सिंह, हेमरुद्ध सिंह सेंगर उर्फ पप्पू के अलावा दर्जनों स्थानीय जनप्रतिनिधि, सैकड़ों की तादाद में दर्शकों ने पहलवानों की कुश्तियों का कला कौशल भी देखा। थानाध्यक्ष सहंसों के सर्किल में गांव सिंडौस आने के कारण वहां पर आने वाले बी आईपीओं की सुरक्षा हेतु मजबूत इंतजाम किए थे जिसके चलते दंगल मैदान में और चौतरफा शांति कायम रही। ग्राम प्रधान सिंडौस ने दंगल की व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाए जाने के लिए दंगल कमेटी को धन्यवाद दिया, और अपनी तरफ से यह भी उद्गार व्यक्त किए कि यह दंगल अपनी परंपरा के चलते 7 दशकों से भी ज्यादा का समय गुजार चुका है जो एक बेहद खुशी की बात है। उन्होंने यह भी आशा जताई कि यह दंगल का कार्यक्रम अवाध गति से अनवरत आगे बढ़ता रहेगा और हमारी क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग प्रबंधन कमेटी को मिलता रहेगा। सांसद प्रतिनिधि गोपाल मोहन शर्मा ने दंगल में आए मुख्य अतिथि जी का स्वागत किया और वहां पर उपस्थित दर्शकों पहलवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और प्रबंधन कमेटी का आभार जताया। स्थानीय विधायक श्री मती सावित्री कठेरिया भरथना ने भाइयों से आग्रह किया यह कार्यक्रम निरंतर आगे बढ़ाने हेतु प्रबंधन कमेटी को अपना अपना सहयोग प्रदान करते रहे ताकि यह कार्यक्रम सुचारु रुप से आगे बढ़ता रहे।
