कोई टाइटल नहीं

बिजली कटौती से कस्बा वासियों में आक्रोश

 

 

इटावा/बकेवर- ग्रामीणों को रात के अंधेरे में भोजन करना पड़ता है | क्यो की कस्बा बकेवर में शाम ढलते ही मानव बिजली के विद्युत तार कट से जाते हो और पूरे कस्बा में अंधेरा छा जाता हो | कस्बे में बिजली के न होने से कस्बा वासी रात को सही से एक नीद तक नही ले पाते है जिस के चलते आज कस्बा वासियो में एक आक्रोश दिखाई दिया पर सरकार से उन्होंने 24 घंटे बिजली देने की मांग भी की है | वही जेई बकेवर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बिजली तकरुपुरा से ही कट जाती है जब हमारे यह सप्लाई नही आये गी तो फिर हम कह से दे और वही जेई बकेवर ने बताया कि जिन बिजली उपभोगताओं ने ओटीएस वाला रजिस्ट्रेशन करवाया था वह लोग अभी भी छूट पा सकते है | तत्काल बिजलीघर बकेवर में आकर संपर्क करें और अपने बिल में छूट का लाभ प्राप्त करे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.