*Bindwakhurd.live--थानेदारों की तैनाती को लेकर गाजियाबाद के DM, SSP आमने-सामने, मामला लखनऊ पहुंचा*

*Bindwakhurd.live--थानेदारों की तैनाती को लेकर गाजियाबाद के DM, SSP आमने-सामने, मामला लखनऊ पहुंचा*
💢💢💢💢💢💢💢
*एसएसपी वैभव कृष्ण डीएम के इस रवैए से नाराज होकर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को एक पत्र लिखा है.*

यूपी में एक बार फिर आईएएस और आईपीएस लॉबी के बीच तनातनी बढ़ने के आसार हैं. इसकी वजह गाजियाबाद के डीएम और एसएसपीहैं. दरअसल, थानाध्यक्षों के तैनाती को लेकर डीएम गाजियाबाद रितु माहेश्वरी ने एसएसपी वैभव कृष्ण के एक पत्र लिखते हुए पूछा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए. जिसके बाद मामला बढ़ गया एसएसपी वैभव कृष्ण डीएम के इस रवैए से नाराज होकर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने डीएम की कार्यशैली पर नाराजगी तो जताई ही है, साथ ही यह भी कह दिया कि वे उनके साथ काम नहीं कर सकते. पत्र में वैभव कृष्ण ने अपने तबादले की गुजारिश भी की है. इस चिट्ठी के बाद से बवाल खड़ा हो गया है. अब प्रमुख सचिव गृह ने दोनों को तलब करने की बात कही है. उनका कहना है कि एसएसपी के पत्र का शासन ने संज्ञान लिया है और ठोस कदम व कार्रवाई की जाएगी.इसके पहले भी थानाध्यक्षों के तबादले को लेकर गृह विभाग दो बार शासनादेश जारी कर चुका है. पहले बिना जिलाधिकारी के अनुमति के थानेदारों की तैनाती नहीं होने का आदेश जारी हुआ था. बाद में इसमें संशोधन करते हुए तबादलों और तैनाती की पॉवर जिले के पुलिस कप्तान को दे दी गई थी. कुल मिलाकर साफ है कि थानाध्यक्षों की तैनाती को लेकर लगातार डीएम और एसएसपी आमने-सामने होते रहे हैं.

इसके पहले कई और मामलों में भी डीएम गाजियाबाद रितु माहेश्वरी विवादों में रही हैं. देखना यह होगा इस बार रितु माहेश्वरी की ताकत काम होती है, या फिर दोनों पर कार्रवाई की जाती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.