इटावा ग्राम प्रधान ने शिकायत कर्ता को धमकी दी

इटावा ग्राम प्रधान ने शिकायत कर्ता को धमकी दी

KabirkiranNews07-11 00:05

इटावासरकार भ्रष्टाचार रोकने की चाहे जितनी कवायद कर ले सबकुछ फेल ही नजर आता है। हम बात कर रहे है जिले में मनरेगा व अन्य विकास कार्यो में आये दिन होने वाले कार्यो में गोल माल किया जाता रहा है ताजा मामला इटावा जिले के विकास खंड चकरनगर   के बिण्डवा खुर्द गाव का जहाँ है जहाँ ग्राम प्रधान एंव ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मिली भगत करके सरकार के लाखो रुपयो का गबन कर लिया है

ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने गाव मे विकास कार्यो के नाम पर लाखो रुपये का गबन किया है जिसका खुलासा गांव के ही स्थानीय निवासी राघवेन्द्र सिंह ने किया है जिसमें कम गुणवतायुक्त कार्यो व अधूरे कायों को कागजो पर पूरा दिखाकर  भुगतान का खुलासा हुआ है।

बता दे कि गाव के अन्दर नाली खडन्जा समेत व LED लाइट लगवान के नाम पर  92 हजार  रुपये का गबन किया है। हालाकि इस मामले में जिलाधिकारी से पूछने पर कहा कि मामले में जाँच करा कर कार्यवायी कि जायेगी। जो भी मामले मे दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवायी की जाये

आज पहुँची विकाश भवन इटावा से जाँच टीम

क्या है पूरा मामला ? 

दरसल मामला इस प्रकार है शिकायत कर्ता का ब्यान:-

वर्ष 2016-2017 व 2017-2018 में जरिहन का तालाब मे 

  ग्राम प्रधान अंजू देवी के पति राजीव दुबे द्वारा शासकीय नलकूप संख्या 48A से  भरवाया गया था जिसके लिए धनराशि 27000₹ निकाली थी मात्र 3000₹ की धनराशि से 

ही शासकीय नलकूप से 2 मजदूरो को लगाकर भरवा दिया गया

प्रधान ने कागजो के घोडो़ पर दर्शाया कि प्राइवेट ट्यूववेल बालकराम जोकि अंजू देबी के ससुर जी है के यूववेल से पानी भरा गया है जोकि सरासर झूठ है


इसी प्रकरण की जाँच करने आई थी विकास भवन इटावा से टीम 

(शिकायत कर्ता राघवेद्र सिंह राजावत पुत्र स्व: हरिश्चद्र सिंह निवासी बिण्डवा खुर्द)

शपथ व ब्यान व गवाही लिखे जा रहे थे 

प्रधान व शिकायत कर्ता में कहा सुनी शुरु होने लगी  मामला इतना बढा़ कि ग्राम प्रधान ने अभद्र भाषा प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी और 2 घंटे मे घर व गाँव से निकालने  को भी कहा 

उपस्थित अधिकारियों व ग्रामीणो ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया

Image Copyright: कबीर किरण न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.