इटावा के ग्राम बिण्डवा खुर्द में भ्रष्टाचार व्याप्त
KabirkiranNews
ग्राम प्रधान अंजू देवी के पति द्वारा तालाब मे जल सरकारी ट्यूवेल से भरवाकर पैसा निकाला गया कागजो मे प्राइवेट ट्यूवेल से भरवाया दिखाकर पैसा निकाला गया इस पर राघवेन्द्र सिंह बिण्डवा खुर्द ने शिकायत की थी उसी की जांच ग्राम विकास अधिकारी श्री शिवसिंह सेंगर व सहायक अभियंता श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव (D.R.D.A) विकास भवन इटावा
द्वारा जाँच के लिए मौके पर पहूँचे जाँच ग्राम प्रधान के पक्ष मे न होने से ग्राम प्रधान बौखला गया और शिकायत कर्ता हावी हो गया गाली गलौज के साथ जानसे मारने व घर से उठावाने की धमकी देने लगा।
https://youtu.be/9B2dId1b6W8
धमकी देने वालों के नाम इस प्रकार है:- (1) राजीव दुबे पुत्र बालकराम(2) संजीव पुत्र बालकराम (3) विजयकुमार पुत्र बालक
ग्राम प्रधान अंजू देवी के पति राजीव दुबे,राजीव के भाई संजीव विजयकुमार
एवं उनके साथीगत है
Image Copyright: कबीर किरण न्यूज
