*ब्रेकिंग न्यूज*
*इटावा एसएसपी अशोक त्रिपाठी व एसपी सिटी विनीत जायसवाल के आदेशानुसार सिविल लाइन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चोगुर्जि स्थित कोचिंग सेंटरों के आस पास वाहन चेकिंग करते हुए तीन सवारी वाहन चालकों को पकड़ कर भिजवाया थाने। करीब इस पूरी प्रक्रिया में दर्जनों वाहन व सैकड़ों की तादात में वाहन चालकों को पुलिस हिरासत में लेते हुए थाने पर बैठाया गया जहां पर थानाध्यक्ष के द्वारा उनके परिजनों को बुलवाकर उन सभी सैकड़ों वाहन चालकों को उनके सुपुर्द किया गया इस पूरे अभियान की जनता प्रशंसा करते हुए दिखाई दे रही है जनता का साफ तौर पर कहना है की इस तरीके की कभी भी भविष्य में कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है और आज जिस तरीके से पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की गई है क्योंकि किसी भी प्रकार का कोई भी भेदभाव ना रखते हुए सभी तीन सवारी वाले युवकों को दबोचा गया है आज तक भविष्य में नही हुआ जो आज दिखाई दिया क्योंकि आज किसी की भी सिफारिश नही चली यदि इसी तरीके से पुलिस के द्वारा अभियान चलता रहा तो शायद इटावा जनपद में तीन सवारी चलना बंद हो जाएगा और हमारी घर की बेटियां भी सुरक्षित सड़कों पर चलकर अपने आप को महसूस कर पाएंगी इस पूरे अभियान में सिविल लाइन थानाध्यक्ष संजीव त्यागी,एसएसआई सतीश राठौर,एसआई संजय कुमार, एस आई सुनील कुमार व महिला एसआई रजनी सिंह और महिला सिपाही शिप्रा अर्चना समता भी प्राइवेट यूनिफॉर्म में रहकर कुछ शोहदों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है।*
इटावा मे वाहन चेकिंग अभियान
0
3:42 am
