नहीं मिला आवास, पुराना घर भी ध्वस्त
चकरनगर विकास खंड के अनेक गांवों में जरूरतमंदों को अभी तक आवास नहीं मुहैया हो सका है। बरसात के महीने में लोगों को पूरी रात जागकर काटना पड़ रहा है। बिण्डवा खुर्द गांव निवासी नाथूराम बघेल को एक अदद आवास की आस वर्षों से थी लेकिन जिम्मेदारों ने आवास चयन के समय ध्यान नही दिया। शुक्रवार की रात जर्जर मकान भी बरसात में गिर गया। गांव बिण्डवा खुर्द समग्र गांव के रूप में चयन के बाद भी पात्र को आवास नहीं मिल सका। आवास न पाने का दर्द नाथूराम बघेल को प्रतिदिन साल रहा था कि पिछले तीन दिन से हो रही बरसात में टूटा फूटा मकान भी ढह गया। नाथूराम बघेल का कहना है कि आवास पाने के लिए कई बार ग्राम प्रधान के घर का और ब्लाक का चक्कर लगाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बारे में बात करने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि कुछ दिनों पहले लिस्ट में नाम दर्ज कर भेज दी गई है
नहीं मिला आवास, पुराना घर भी ध्वस्त
0
10:06 am
