Etawah 3 days heavy rain

तीन दिन तक हुई बारिश से कई मकान गिरे
इटावा : तीन दिन तक चली निर्बाध बारिश के बाद चौथे दिन मौसम खुलते ही शहर के साथ ग्रामीण अंचल में भी मकान गिरने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान कई मोहल्लों को जलभराव का भी दंश झेलना पड़ा है। बताया गया है कि बारिश के चलते मोहल्ला पुल कहारान में जर्जर मकान का मलवा पेड़ों सहित प्रकाश चंद्र दुबे के मकान पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोगों ने आनन-फानन में मिलजुल कर मलवा हटा कर जनहानि बचा ली। इसी क्रम में पक्का तालाब स्थित अर्जुन नगर का जलभराव से बुरा हाल है। संवाद सूत्र, उदी के अनुसार : ग्रामीण क्षेत्र के बढ़पुरा इलाके में रमपुरा में तीन दिन में हुई बरसात से तीन कच्चे मकान ढह गए। जिसमें दब कर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। शुक्रवार की रात को अशोक पुत्र राम ¨सह, निवासी रम्पुरा का मकान ढह गया, जिसमें दबने से उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई। लेकिन घर का सारा सामान नष्ट हो गया। इसी गांव में गुड्डी देवी का मकान भी गिर गया, जिससे खाने पीने का सामान सहित सारा सामान नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के चलते संपर्क मार्ग भी जगह-जगह कट गए। बिजली के पोल टूट कर गिर पड़े, जिससे चार दिन से बिजली के दर्शन नहीं हो रहे हैं। समूचे गांव में अंधकार व्याप्त है। इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम असबा, पूर्वी कछार में बारिश के चलते सियाराम व प्रताप ¨सह के मकानों की दीवारें ढह गई। पुरा रेवाड़ी में भैरव ¨सह की कच्ची दीवार गिर गई। असबा पश्चिमी कछार स्थित प्राथमिक पाठशाला की पक्की दीवार भी धराशाही हो गई। क्षेत्र के ग्राम मदायन में शशी कुमार के कच्चे मकान के ढह जाने से पक्के मकान का लेंटर भी फट गया, जिससे समूचे मकान में पानी भर गया। ग्राम कुण्डेश्वर निवासी अचल दुबे का पक्का मकान फट कर गिर गया। बारिश से बीहड़ के कई गांव में कच्चे मकान गिरने की खबरें प्राप्त हो रहीं है। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से परेशानी और जटिल हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.