इटावा । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी सैफई का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है। बीएसए ने यह कार्रवाई उनकी उदासीनता, लापरवाही तथा बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर की है।
बीएसए अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 9:45 बजे एबीएसए सैफई अवनीश कुमार से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे औरैया में हैं। बीएसए ने बताया कि अवनीश कुमार बिना बताए मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं। इसको लेकर उनसे पूर्व में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था, परंतु स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया।
उनके द्वारा सरकारी कार्य में लगातार उदासीनता, लापरवाही की जा रही है तथा अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। इसके चलते उनका 16 जुलाई एक दिन का वेतन काटा जाता है।
इसके साथ ही एबीएसए को चेतावनी दी गई है कि विभागीय कार्यों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा जिसका दायित्व उनका ही होगा।
- बिना बताए मुख्यालय से बाहर जाने, लापरवाही व उदासीनता पर हुई कार्रवाई
