स्वीकृत नलकूप जाती द्वेष की भेंट चढ़ा
चकरनगर केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश में योगी सरकार दलित हितैषी होने का लाख दावा करे परंतु समाज में व्यापक पैमाने पर व्याप्त जातीयता का जहर अपना असर दिखाई देती है ऐसा ही एक मामला चंबल घाटी परिक्षेत्र चकरनगर के अंतर्गत ग्राम पसिया में देखने को मिल रहा हैं जहां दलित किसानों के खेतों की सिंचाई निवर्तमान सपा सरकार मैं स्वीकृत राजकीय नलकूप जातीय द्वेष की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है नलकूप स्थापना के लिए यह सर्वे के समय से ही दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दे रहे गांव के ही राजकीय नलकूप चालाक कम भाजपा नेता के जाति द्वेष एवं हठधर्मिता के चलते दलित किसानों को उक्त राजकीय नलकूप के लाभ से वंचित करने का कुचक्र रचा जा रहा है किसानों द्वारा बताया गया की नलकूप निर्माण के बाद खेतों की सिंचाई हेतु खोदी गई पानी की पाइप लाइन में अंधा वाँटे रेवड़ी चीन चीन के देय की तर्ज अपने सजातीय अपर अभियन्ता से सांठगा
स्वीकृत राजकीय नलकूप जातीय द्वेष की भेंट चढ़ा pasia News
0
10:16 pm
