मध्यप्रदेश से जोड़ने वाला ये फूफ की तरफ  मुख्य मार्ग हुआ धराशाही ।रास्ता बन

*मध्यप्रदेश से जोड़ने वाला ये फूफ की तरफ  मुख्य मार्ग हुआ धराशाही ।रास्ता बन्द*

चकरनगर(इटावा)बरसात के  कहर से क्षेत्र में दर्जन भर घर  हुए ध्वस्त  । अधिकारी नही पहुँचे जायजा लेने ।कही कच्चे तो कहीं पक्के मकान गिरने की खबर मिली है।
मालूम हो कि चार दिन की लगातार भीषण बारिश से मनुष्य के जीवन में यथल पुथल सी आ गयी ।पक्की पक्की सड़के अन्दर  से खोकला होकर बड़ी घटना को दावद दे रही है ।बिड़वा मार्ग पर घेर बाले बाबा पर मार्ग अंदर से कट गया है।उसमें साइकिल निकलना एक जानमाल के खतरे से कम नही  होगा ।बर्षात के कहर से किसानो के खेतो की मेड़ बन्धी तो लगभग धराशाही हो ही गयी ।तो वही तमाम गरीब बेघर होते दिखाई दिए ।क्षेत्र के अलग अलग गाँव में दर्जन भर से ज्यादा लोगों के पक्के मकान ध्वस्त हो गए ।जिसमें सिंदौस गाँव में कुलदीप सिंह भुई का पक्का मकान बुरी तरह धराशाही हुआ ।उधर पसिया गांव में इंदल कुमार पुत्र श्री सोवरनसिंह 
इनका पूरा परिवार दबने से बाल बाल बचा ।बिढोरी गांव में अमर सिंह पारिहार का तथा विंडवा खुर्द में शिवनारायण पुत्र बलीराम व नाथूराम पुत्र राजाराम व रमेश पुत्र दर्शन सिंह ,रामेश्वर पुत्र ख्यालीराम व बृजमोहन पुत्र सरदार सिंह व जाजेपुरा में बंटू पुत्र लक्ष्मी ,शिवनारायण पुत्र मिथ्थूसिंह रामसेवक पुत्र रामप्रसाद सहित क्षेत्र में और भी तमाम घर बेघर होते देखे गए ।
रिपोर्ट -रामकिशोर कुशवाह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.