पानी निकासी की समस्या से ग्रामीण परेशान
बिण्डवा खुर्द (इटावा)। तहसील चकरनगर से 22 किलोमीटर दूर गांव बिण्डवा खुर्द के ग्रामीण पिछले लंबे समय से पानी निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बजरंगी मंदिर के पास हर समय पानी जमा रहता है इससे बिमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है और गंदे पानी में मच्छर भी पैदा हो रहे है। साथ ही हल्की बारिश होने से ही गांव जलमग्न हो जाता है। गांव के घरों में भी पानी घुस जाता है और मुख्य रास्ते पर पानी भर जाता है। जिससे आवागमन में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव के ग्रामीणों ने बताया की समस्या से ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
पानी निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, ग्रामीणों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द समस्या का निदान करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है यदि प्रशासन अभी भी ध्यान नहीं देता है तो ग्रामीणों को मजबूरन बडा आंदोलन करना पड़ेगा।
ग्राम प्रधान पर लगाए कई गंभीर आरोप
प्रदर्शन के दौरान बिण्डवा खुर्द के ग्रामिणों ने ग्राम प्रधान अंजू देवी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच को बार-बार अवगत कराने के बाद भी सरपंच इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे और ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है जिस से ग्रामीणों में भारी निराशा व्याप्त है।
इस समस्या को लेकर जब जाजेपुरा प्रधान के पास कबीर किरण न्यूज की टीम पहुंची तो प्रधान ने बताया की जल्द ही जल निकासी की समस्या का समाधान किया जायेगा।
