खनन माफिया में फायरिंग, एक मरा

खनन माफिया में फायरिंग, एक मरा

Etawah Updated Tue, 29 May 2012 12:00 PM IST

   

चकरनगर (इटावा)। सहसों थाना क्षेत्र के ग्राम जाजेपुरा गांव में सिंधु नदी से अवैध खनन कर डंप की गई मौरंग को लेकर हुए विवाद में दो गांवों के लोगों के बीच फायरिंग हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई। 
ग्राम जाजेपुरा के लोग सिंधु नदी से अवैध रूप खनन कर लाई गई मौरंग को गांव के पास डंप करते हैं। यही काम टेहनगुर थाना नयागांव भिंड के लोग भी करते हैं। रविवार की रात टेहनगुर गांव के लोग अपने ट्रैक्टर लेकर आए और जाजेपुरा गांव में डंप हुई मौरंग भरने लगे। इसी बात को लेकर दोनों गांव के लोगों में फायरिंग हो गई। फायरिंग की घटना में पंकज निवासी टेहनगुर की गोली लगने से मौत हो गई। गोली लगने के बाद टेहनगुर के लोग अपने साथ ले गए। बाद में नयागांव भिंड पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है। फायरिंग की घटना के बाद एसपी भिंड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं सहसों थानाध्यक्ष समरेशसिंह भी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और जानकारी की। थानाध्यक्ष समरेश सिंह ने बताया कि घटना मध्यप्रदेश की है। अभी तक इस संबंध में उन्हें किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.