घर में घुसकर महिला से मारपीट।
इटावा। सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव विण्डवा खुर्द में आपसी विवाद में दवंगो ने घर में घुसकर एक महिला से मारपीट कर उसे जानसे मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है । क्षेत्र के विंडवा खुर्द निवासी रानी पत्नी राम पाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनका लड़का गाँव के ही दबंग जंडैल सिंह पुत्र अमर सिंह से विवाद हो गया था। इसी के चलते जंडैल ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर उससे मारपीट की। पीड़ित रानी देवी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
