श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इसी युवक ने दही हांडी लूट मार प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की
इटावा:(बिण्डवा खुर्द ) जिले के अन्तर्गत चकरनगर स्थित विण्डवा खुर्द में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन गाँव अरविन्द सिंह व दिनेश सिंह दरवाजे के सामने मटकी फोड़ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी उत्सव में लड़को ने मानव पिरामिड बनाकर फोड़ी मटकी
मटको फोड़ने वालों में गौरव सिंह राजावत
राहुल सिंह। ,,
प्रशांत सिंह। ,,
पवन सिंह। ,,
रामदेव सिंह ,,
हरिओम ,, ,,
गोकुल। ,, ,,
ललित। ,, ,,
शनि। ,, ,,
रामनरेश (नेता) लाइट व्ययवथापक
मीडिया कवरेज कुलदीपससिंह, रामकिशोर कुशवाह संवाददाता कबीर किरण न्यूज
शनि सिंह के ने 3 लेयर के मानव पिरामिड के शीर्ष पर पहुंच कर मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की । जिसका बड़ी संख्या में लोगो ने इसका आनंद लिया। विण्डवा खुर्द के कुआटोला में भर वर्ष की तरह इस बार भी चंदा के पैसे से दही हांडी कार्यक्रम राहुल सिंह गौरव सिंह प्रशांत सिंह रामदेव सिंह द्वारा यह कार्यक्रम लगभग 10 वर्ष से होता आया है। यह कार्यक्रम के शुरू होने से पहले विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार से फीता काटकर किया जाता है । कार्यक्रम समाप्ति पर प्रसाद का वितरण भी किया जाता है । इस वर्ष प्रसाद का वितरण रामदेव व गौरव के द्वारा किया गया। जिसमें मौके पर मीडिया कवरेज कुलदीप सिंह व रामकिशोर कुशवाह व सम्पूर्ण ग्राम वासियों सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।
