इटावा पंचायत बिभाग मे भ्रष्टाचार थमने का नाम नही ले रहा है
शासन द्वारा ग्रामीण अांचलो के सर्वांगीण विकास हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन उनके अधीनस्थ अधिकारी अपनी पुरानी सोंच को लेकर सरकार की स्पष्ट नीतियों को बदनाम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं विकासखण्ड चकरनगर के प्रशासनिक अधिकारियों पर शासन की सक्ती का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है गौरतलब हो विकासखण्ड चकरनगर की चर्चित ग्राम पंचायत बिण्डवा खुर्द के प्रधान पति और ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है
ग्रामपंचायत में विद्युतीकरण से लेकर सभी विकास कार्य प्रधान पति की मनमानी के आगे बौने होकर रह गये हैं तमाम जन शिकायतों के बाद भी उन पर कार्यवाही न हो पाना जनता के सामने एक बड़ा सवाल बनकर खड़ा हो गया है ग्राम पंचायत बिण्डवा खुर्द के प्रधान अंजू देवी के पति नियम और कानून को ताख पर रख कर अपने चहेते लोगों के घरों में शौचालय वनबा दिए हैैं।
ग्राम प्रधान पर रिश्वत लेने का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि 1000₹ शौचालय के नाम पर अवैध तरीके से ग्रामीणो को ठगा जा चुका है
विंडवा खुर्द निवासी राघवेंद्र सिंह ने खण्डबिकासअधिकारी व जिलाअधिकारी एवं मुख्य मंत्री उ ०प्र० शासन को एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में प्रधान पति द्वारा पात्रों को सरकारी आवास न देकर अपात्रों को दिये जा रहे है जबकि गांव में झोपड़पट्टी डालकर रहने वाले पात्र लोगों को प्रधान पति द्वारा आवासीय लाभ नहीं दिया जा रहा है
शिकायतकर्ता का आरोप है कि दिनांक 18 सितंबर को मामले का सिकायती प्रार्थना पत्र खण्डविकास अधिकारी के साथ जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री उ ०प्र ० शासन को देकर जॉच कार्यवाही की मांग की थी परन्तु प्रधान पति की ऊँची पहुंच के चलते मामले में आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी इस लिए शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुये स्थलीय निरीक्षण कराकर सरकारी आवास प्रदान कराये जाने की मांग की है इस सम्बंध में जिलाधिकारी अधिकारी से बात की गई तो बताया है कि अभी आप 5-6 दिन रुक जाओ उसके बाद मौके की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी /
