कोई टाइटल नहीं

बहुत चल रहा रेत का काला कारोबार, राजस्व को चूना

इटावा : उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में फिर अवैध खनन माफिया काबू नहीं आ रहा है। सिन्धु नदी की धार से भी माफिया रेत निकालने में जुटे है। भिण्ड इटावा के बॉर्डर पर कई दर्जन ट्रक रेत निकालकर रात को बाहर सप्लाई किया जा रहा है। उधर, गढीमंगद के पास बरकुली (बीडी बाबा) के पास दर्जनों रेत से लदे ट्रक मंदिर सामने से निकल रहे हैं। इस पर पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सियासी संरक्षण में रेत का काला कारोबार सुंदर पनप रहा है।

इटावा में रेत का काला व्यापार फिर तक चल रहा है। रेत माफिया गौरीपुर मोड़ के आसपास के इलाकों में रेत का स्टाक लगाकर और हाइवे किनारे रेत के तले लगाकर रात में बाहर भेज रहे हैं। उधर, सिन्धु नदी में अवैध रेत खनन माफिया काफी सक्रिय है। रात के समय तो माफिया रात को धड़ेल से सिन्ध का सीना चीरकर दर्जनों ट्राली रेत को गैर जिले में सप्लाईलाई था। पर सिन्धु
का जलस्तर बढ़ने पर माफिया और गुर्गों ने पैर पीछे खींच लिया था। अब पानी का स्तर कुछ घटा तो माफिया ने फिर से पैर जड़ शुरू कर दिया है। रोजाना नहीं पर दूसरे-तीसरे दिन रेत निकालकर सप्लाई करने में जुटा है। गत दिन ग्रामीणों ने रेत से लदी दो ट्रेलियां पुलिस को पकड़कर दी थीं। साथ ही दोबारा गांव के बीच से रेत की ट्रालियां निकलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। ग्रामीणों के गुस्से को देखकर माफिया दूसरे मार्ग से रेत सप्लाई कर रहा है। ये ट्रालियां व ट्रक रात को हनुमंत पुरा चौराहा चौकी के सामने से होकर गुजरती हैं,लेकिन पुलिस इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मामले की जानकारी होने से इंकार किया है।

रेत का अवैध परिवहन

रेत माफिया ने रेत खनन के लिए रेत परिवहन को कमाई का नया जरिया बना लिया है, माफिया टेहनगुर से रेत सस्ती कीमतों पर खरीदार उसे सेल्स टैक्स चोरी कर यूपी से बाहर भेज रहे हैं। हनुमंत पुरा चौकी क्षेत्र में सक्रिय एक गैंग इस काम को अंजाम दे रहा है। यह सिंडीकेट रेत माफिया के वाहनों को रात में यूपी की सीमा में प्रवेश करने का जिम्मा के लिए है। बताते हैं कि प्रति 1000 हजारों रुपए की वसुली की जा रही है। इससे प्रशासन अनजान बना हुआ है।

मध्य प्रदेश से आ रही रेत के ओवरलोड वाहनों ने सडको की मिटटी पलीत कर रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.