भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा फोन, कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप
नमस्कार दोस्तों आज आपको दुनिया का सबसे छोटा फोन के बारे में बताने जा रहे हैं
लोगों को बडे मोबाइल को पाकेट में रखने में बडी दिक्कत होती थी लेकिन अब ये परेशानी का भी हल निकल आया है अब भारत ने सबसे छोटा मोबाइल फोन किया है ।आज कल सभी स्मार्टफोन कम्पनिया एक से बढ़कर एक नया फ़ोन ला रही हैंं l ऐसे में एक कंपनी ने अपना नाम ऊपर लाने के दुनिया का सबसे छोटा फोन लांच कर दिया है l इस फोन का नाम Zanco tiny t1 है l यह स्मार्टफोन इतना छोटा है कि आप इसे अपनी किसी भी उंगली पर रख सकते हैं l
इस फोन में 0.49 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है l यह स्मार्टफोन 2 जी नेटवर्क सपोर्ट करता है l इसमें आपको 32 एमबी की रैम के साथ ही 32 एमबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है l यह फोन माइक्रो यूएसबी के जरिए चार्ज होता है l
इस फोन की कीमत भारत में करीब 40 डॉलर मतलब लगभग 2500 रुपए रखी गई है l
अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसे ऑनलाइन अलीबाबा की वेबसाइट से खरीद सकते हैं l
कोई टाइटल नहीं
0
9:19 am
