ट्रांसफार्मर से हो रहा तेल का रिसाव कभी भी हो सकता है बडा हादसा

ट्रांसफार्मर से हो रहा तेल का रिसाव कभी भी हो सकता है बडा हादसा

   
चकरनगर (इटावा)। बिजली विभाग की लापरवाही किसी बड़ी घटना की वजह बन सकती है। कारण, राजकीय नलकूप 48AG के पास स्थापित ट्रांसफार्मर से एक माह से तेल का रिसाव हो रहा है। कई-कई बार इससे चिंगारी निकलने के साथ-साथ धुआं निकलने लगता है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं महकमा इससे बेखबर बना हुआ है।

चकरनगर ब्लाक के गाँव विण्डवा खुर्द के हार में राजकीय नलकूप संख्या 48AG पर रखे ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव हो रहा है। कई बार इससे धुआं भी उठने लगता है जिससे आग लगने का खतरा बना रहता है ।
इससे ट्रांसफॉर्मर से सटे खेत में खड़ी फसल को क्षति पहुँच सकती है। गौरतलब है कि पिछले माह इसी लापरवाही से जाजेपुरा के पास नलकूप 47AG का  ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलने के बाद थोड़ी ही देर में ट्रांसफार्मर धू-धूकर फट गया था जिसमें बाजरा की फसल में पानी लगा रहे किसान माताप्रसाद की  वाल-वाल जान बची थी। विण्डवा खुर्द निवासी रामकिशोर कुशवाह , तेजसिंह , शुशीलसिंह रामेश्वर सिंह अरविन्द्रसिंह का कहना है कि आए दिन ट्रांसफार्मर से धुआं और चिंगारी निकलती रहती हैं जिससे आग लगने या करंट आने का खतरा बना रहता है। इसकी जानकारी देने के बाद भी विभागीय कर्मचारी उदासीनता बरत रहे हैं। उधर जेई कन्हैयालाल  का कहना है कि ट्रांसफार्मर के कुछ नट बोल्ट ढीले हो गए होंगे। सही ढंग से कस दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.