तेल रिसाव से कभी भी फुक सकता ट्रांसफार्मर
चकरनगर/ इटावा
चकरनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम विण्डवा खुर्द के हार में शासकीय नलकूप पर में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर कभी भी फुंक सकता है। इससे लगातार तेल का रिसाव हो रहा है। । हादसे की संभावना पर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर सही कराने की मांग की है।विण्डवा खुर्द के हार में शासकीय नलकूप संख्या 48AG पर 630 केवी का ट्रासफार्मर रखा हुआ है। पिछले कुछ दिनो से उसमें तेल रिसाव तेजी से जारी है। उक्त समाया को लेकर किसानो ने बताया कि तेल रिसाव की सूचना इलाके के लाइनमैन को दी पर अनसुना किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसी दिन भूल से भी ट्रासर्फामर में आग लग गयी तो हादसा हो सकता है। अभी हाल ही में शासकीय नलकूप 47AG का ट्रांसफॉर्मर फट गया था जिसमें एक किसान की जान वाल वाल बची थी और भारी मुसीवत झेलने के वाद नया ट्रांसफॉर्मर रखा गया था यही हाल इसका भी न हो जाए इसी समस्या को लेकर किसानों की धडकन बड रही है किसानों ने उक्त समस्या की ओर बिजली विभाग से मरम्मत की गुहार लगाई है
प्रार्थीगण तेजसिंह, पुत्र धीरसिंह, रामेश्वर पुत्र ख्याली बृह्मादयाल पुत्र वलीराम, रामदेव सिंह पुत्र हरीश्चन्द्र सिंह
